जाति प्रमाण-पत्र के लिये निकटतम लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन करें जनता

जाति प्रमाण-पत्र के लिये निकटतम लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन करें जनता

IMG 20230206 202040


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। शासन के निर्देश अनुसार विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण किया जाना है। इसी क्रम में जिन परिवारों के पास जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है, उन्हें जाति प्रमाण-पत्र इस दौरान वितरित किये जायेंगे। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निकटतम लोक सेवा केन्द्र पर जाकर अपने जाति प्रमाण-पत्र के लिये आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन करें ताकि उनके जाति प्रमाण-पत्र संबंधित एसडीएम के द्वारा तैयार किये जा सके। 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनता की सुविधा के लिए लोक सेवा केंद्र प्रारंभ किए गए हैं वही लोक सेवा गारंटी अधिनियम भी लागू किया है जिससे आम जनता को निर्धारित शुल्क जमा कर समयावधि में अपने दस्तावेज प्राप्त हो सके। 

1651557346 picsay

Scroll to Top