कलेक्टर को भाजपा की सदस्यता दिलवाकर कार्यालय पर भाजपा कार्यालय लिखवाने नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र

कलेक्टर को भाजपा की सदस्यता दिलवाकर कार्यालय पर भाजपा कार्यालय लिखवाने नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल । पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के द्वारा विकास यात्रा में भाजपा का गुणगान करते हुए अगले 25 वर्षों तक भाजपा की सरकार बनने का विडियो वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश भोपाल को पत्र लिखकर कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा को भाजपा की सदस्यता दिलाने का अनुरोध किया है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में श्री सिंह ने लिखा है कि विभिन्न टी. व्ही. चैलनों एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के बयान की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं जिसमें उन्होंने विकास यात्रा के दौरान भाजपा की सरकार 25 वर्ष तक बनी रहने और लोगों से इसी सरकार में विश्वास रखने का आग्रह किया है। उनके बयान की निपुणता यह बता रही है कि वे किसी भी भाजपा कार्यकर्ता की बजाय भाजपा संगठन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हैं।लिहाजा आपसे अनुरोध है कि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को भाजपा की सदस्यता दिलाई जावे। उनके कार्यकाल के दौरान पन्ना जिले में उनके कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का अस्थायी कार्यालय खुलवाने का कष्ट करें।

IMG 20230211 WA0130

Scroll to Top