प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : अवैध खनन पर 51 करोड़ के जुर्माने का नोटिस जारी

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : अवैध खनन पर 51 करोड़ के जुर्माने का नोटिस जारी 

IMG 20230227 183359


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन करने वाली पथ इंडिया कम्पनी के खिलाफ 51 करोड़ जुर्माने का नोटिस जारी किया है । अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे द्वारा पथ इंडिया कंपनी के मिट्टी और मुरूम  अवैध खनन को लेकर 3लाख 44 हजार घन मीटर खनन पर 51 करोड़ के जुर्माने का नोटिस जारी किया गया है। जिसमें अर्थदंड पर्यावरण क्षतिपूर्ति भी शामिल है इस कार्रवाई से जिले में मुरूम मिट्टी के अवैध उत्खनन करता में हड़कंप मचा हुआ है।

अंधेरी खेड़ा में पथ इंडिया कंपनी द्वारा मुरूम और मिट्टी के उत्खनन और परिवहन को लेकर 29 खसरो की भूमि से खनन करा पर जांच दल को 11 अनुमतियां बताई गई जिसको लेकर तहसीलदार की अध्यक्षता में जांच दल ने रिपोर्ट में बताया कि अनुमतिया से अधिक खनन कार्य  लगभग 3 लाख 44 हजार घन मीटर पाया है।

Scroll to Top