अब महावीर जयंती का अवकाश 3 अप्रैल को घोषित, शासन ने जारी किया आदेश

अब महावीर जयंती का अवकाश 3 अप्रैल को घोषित, शासन ने जारी किया आदेश

IMG 20230327 WA0277


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । मध्यप्रदेश शासन ने भगवान महावीर जयंती का अवकाश 3 अप्रैल को घोषित करने का संशोधित आदेश जारी किया है । श्री दिगंबर जैन समाज के वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की जयंती जैन कैलेंडर के अनुसार 3 अप्रैल को होने और शासन द्वारा 4 अप्रैल का अवकाश घोषित होने पर उक्त जानकारी शासन के संज्ञान में आने पर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि क्रमांक : एफ 3-3/2022/1/4 राज्य शासन द्वारा इस विभाग की समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 19 दिसम्बर, 2022 में आंशिक संशोधन करते हुए सोमवार दिनांक 03 अप्रैल 2023 को महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश का दिन घोषित करता है। राज्य शासन इस विभाग की समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 19 दिसम्बर 2022 के द्वारा महावीर जयन्ती पर्व पर मंगलवार दिनांक 04 अप्रैल 2023 को पूर्व घोषित अवकाश को निरस्त करता है।

1679231255 picsay

Scroll to Top