भगवान महावीर जन्म कल्याणक सप्ताह अंतर्गत श्री पारसनाथ जैन मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन

भगवान महावीर जन्म कल्याणक सप्ताह अंतर्गत श्री पारसनाथ जैन मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन

भजन संध्या में शामिल हुई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया का किया अभिनंदन 

IMG20230331205630


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । श्री दिगम्बर जैन समाज के वर्तमान शासनभगवान श्री १००८ महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिनांक ३ अप्रैल, चैत सुदी त्रयोदशी को होने से जैन समाज द्वारा नगर के चारों मंदिरों में भजन एवं भक्ताम्बर पाठ का आयोजन किया जा रहा है । इसी श्रृंखला में इंदौर रोड़ स्थित  श्री पारसनाथ जैन मंदिर (हरसूद वाले) में भजन संध्या का आयोजन कल शुक्रवार को किया गया । भजन संध्या में समाज की उपस्थित महिलाओं ओर युवतियों ने भगवान के जन्म कल्याणक पर सुमधुर आवाज में अनेकों भजन गा कर एवं गरबा नृत्य कर भक्ति प्रभावना कि।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया का महिला परिषद एवं मंदिर ट्रस्ट ने शाल श्रीफल भेंटकर ओर तिलक लगाकर अभिनंदन किया। भजन संध्या में जैन महिला परिषद अध्यक्ष साधना सुरेन्द्र कठनेरा, पार्षद प्रिती सिंघई, वैश्य समाज महिला इकाई अध्यक्ष रेणु जैन के साथ नूतन पाटनी,  भावना बजाज, संध्या बजाज,मंजु बजाज, रितु अजमेरा, राशि बजाज, श्रुति जैन, सीमा कठनेरा, विनीता कठनेरा ने सम्मान किया। 

1679231255 picsay

Scroll to Top