शासकीय नाले पर अवैध निर्माण रोकने गये नायब तहसीलदार पर हमला कर की मारपीट, FIR दर्ज

शासकीय नाले पर अवैध निर्माण रोकने गये नायब तहसीलदार पर हमला कर की मारपीट, FIR दर्ज 

mob lynching 1200x900 98690969


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

छतरपुर: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के झटुली गांव में डॉक्टर द्वारा शासकीय नाला पर स्थगन आदेश के बाद भी अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत और जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार बसारी (राजनगर) नारायण कोरी (पिता- देवीदीन कोरी) एवं हल्का पटवारी शीतल शिवहरे मौके पर पहुंचे और चल रहे अबैध निर्माण/ काम रोकने को कहा, जिस पर आरोपी नहीं माने, इसी बात पर गजेंद्र सिंह, चांदसी डॉ प्रतीश अधिकारी ने नायब तहसीलदार नारायण कोरी पर पहले अभद्रता कर गाली गलौच की और फिर तैश में आकर मार-पीट कर दी। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

थाने में मामला दर्ज…

घटना और मामले की जानकारी लगने पर देर रात अधिकारियों ने संबंधित बमीठा थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जहां आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 506 34 IPC 3 (1)द, 3 (1)धा, 3(2)(v a)SCST एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Scroll to Top