रबी उपार्जन में खरीदी गई फसल का भुगतान जस्ट इन टाईम पेमेंट के द्वारा होगा

रबी उपार्जन में खरीदी गई फसल का भुगतान जस्ट इन टाईम पेमेंट के द्वारा होगा

09 07 2022 kisan ki fasal girdawari app indore 9 7 2022


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। वर्तमान में रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य चल रहा है। उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि कृषकों द्वारा विक्रय की गई उपज के भुगतान की प्रक्रिया जस्ट इन टाईम पेमेंट प्रोटोकॉल द्वारा संपन्न होती है। इस प्रक्रिया में जिले में प्राप्त ईपीओ को उपार्जन केन्द्र प्रभारीयों द्वारा डिजीटल साईन करने पर राशि का भुगतान सीधे कृषकों के खाते में हो जाता है। श्री चन्द्रावत ने बताया कि कुल खरीदी के विरूद्ध 73.76 करोड़ रूपये के ईपीओ प्राप्त हो गए है, जिसका भुगतान कृषकों के खाते में आगामी कार्य दिवसो में हो जाएगा। उन्होने बताया कि भुगतान की यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी।

1679382489 picsay

Scroll to Top