बैक वाटर क्षेत्र की नदी में डूबकर 3 नवयुवक की हुई मृत्यु

बैक वाटर क्षेत्र की नदी में डूबकर 3 नवयुवक की हुई मृत्यु

1682248749 picsay


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले की हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बिछौला के तीन नवयुवकों की बैक वाटर क्षेत्र में लगी नदी में नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई । घटना दोपहर १.०० बजे के लगभग कि बताई जा रही है । प्रारंभिक सूचना के अनुसार ग्राम बिछौला के तीन  नवयुवक उम्र लगभग १८-१९ की पानी मे डूबकर मौत हो गई है । ग्राम ऊंवा बिछोला के बीच बैक वाटर क्षेत्र की नदी मे नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने डूबने से मृत्यु हो गई । मृतक युवकों की पहचान मोहित पिता चिंतामन सिंह विश्वकर्मा उम्र 17 साल, निखिल पिता सोहन सिंह राजपूत उम्र 17 साल, चंदन पिता गोविंद सिंह राजपूत उम्र 18 साल निवासी बिछौला माल के रूप में हुई है तीनों दोस्त अजनाल नदी के गड़बड़ा पर आए थे उसी दौरान गहरे पानी में डूबने से तीनों की मृत्यु हो गई। हंडिया थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। वही हंडिया पुलिस मर्ग क्रमांक 0/23 धारा 174 मामला कायम कर जांच में लिया हैं।

1679382684 picsay

Scroll to Top