असंतुष्टों की नाराजगी और उपेक्षा के साइड इफेक्ट : मंत्री, सांसद-विधायक और जिला अध्यक्ष हुए तलब

असंतुष्टों की नाराजगी और उपेक्षा के साइड इफेक्ट : मंत्री, सांसद-विधायक और जिला अध्यक्ष हुए तलब

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । प्रदेश में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की कार्यशैली से नाराज वरिष्ठ नेताओं और पूर्व जनप्रतिनिधियों को साधने के लिए बीजेपी ने सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों को भोपाल तलब किया है। सभी जिलों में असंतुष्टों की राय जानने के लिए वरिष्ठ नेताओं को भेजने के बाद सामने आई रिपोर्ट ने संगठन की चिंता बढ़ाई है और इसलिए समय पर इसमें सुधार की नसीहत के साथ जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देने का काम इस बैठक में किया जाएगा। 

AVvXsEix4maqP0td6h7xHAP25mvZ7aeajlEaT2ML6m AoNIvD4oec9iTW 6qvF1TYISFhRNsmGceamVskE8ILEu7heN7RYdu6OgyXjEOx4Z6oJNMdO9jBN9FR8cwogkPQhABlZ9n59sg5Zj8YZk4uXS2nlq2DIicnt Q TT0GghoJb8IaYlKUf1bbULFPqO3A

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक माह में भोपाल और रीवा दौरे के बाद बुलाई गई इस बैठक में चुनावी रणनीति पर भी पार्टी के दिग्गज चर्चा करेंगे। इसको लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की पिछले सप्ताह हुई बैठक में लम्बा डिस्कसन हुआ था जिसकी मैदानी जमावट में अब मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों के काम में कसावट लाने की तैयारी संगठन ने की है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साधने और केंद्र व राज्य सरकार के कामों को जनता के बीच जाकर बताने के लिए बनाई गई रणनीति बताएंगे। संगठन की चिंता इस बात को लेकर है कि वरिष्ठ नेताओं और पूर्व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी व जिला स्तर पर संगठन पदाधिकारियों की उपेक्षा से उनमें मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों के प्रति नाराजगी है। इसलिए सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को बुलाकर दो टूक समझाईश दी जाएगी कि अपने व्यवहार में बदलाव लाएं और नाराज नेताओं को साधने के लिए काम करें। सूत्रों का कहना है कि यह भी साफ अगर नाराजगी दूर नहीं कर सके तो इसका असर चुनाव के दौरान टिकट वितरण पर भी पड़ सकता है। इसे देखते हुए गुरुवार को होने वाली बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही इस बैठक में चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक जिला अध्यक्षों, जिला और संभागीय पदाधिकारियों के दायित्वों में बदलाव को लेकर भी चर्चा होना तय माना जा रहा है। 

बूथ विस्तारक पर भी रिपोर्ट लेंगे

इस बैठक में बूथ विस्तारक अभियान की अंतिम रिपोर्ट हर जिले से ली जाएगी। इसको लेकर सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिले में बनाए गए बूथ विस्तारक प्रभारियों की अलग से बैठक होगी। बैठक के दौरान जिन बूथों पर अध्यक्ष, महामंत्री बीएलए नहीं बन पाए हैं, उनकी वास्तविक रिपोर्ट लेकर वहां भी नियुक्ति के लिए निर्देश दिए जाएंगे क्योंकि पार्टी कहीं भी कमजोर नहीं रहना चाहती है। इस बैठक में बूथ स्तर पर डिजिटलीकरण के लिए दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की भी रिपोर्ट ली जाएगी। 

Scroll to Top