द केरला स्टोरी टैक्स फ्री, लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड़यंत्र उजागर करती है फ़िल्म-CM

द केरला स्टोरी टैक्स फ्री, लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड़यंत्र उजागर करती है फ़िल्म-CM

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म द केरला स्टोरी को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। ओंकारेश्वर में फिल्म के टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि यह फिल्म आतंकवाद, लव जिहाद, धर्मांतरण के षड़यंत्र को उजागर करती है। इसमें उस घिनौने चेहरे को दिखाया गया है जो धर्मांतरण के जरिये किया जाता है। 

AVvXsEjufcyHhMWs0neubdZR7xU76Ps87QwGXtRb4kZ6WWjsKdvjemqTftEfYTDaC4L5UeKwjhSJLwm4o1HQFdLspFGgNz41vxVrJL88mRLZCKVsdb5ZBzzPW 4EBQL8LfqppUeF651rWLdGcJ7fL

चौहान ने कहा कि फ़िल्म में साथ ही यह भी दिखाया गया है कि किस तरह से क्षणिक भावुकता में बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ कर बर्बादी झेलती हैं। इसमें आतंकवाद की डिजाइन को भी दिखाया गया है। एमपी में पहले से ही धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बना है पर चूंकि यह फिल्म लोगों को जागरुक करती है। इसलिए फिल्म को एमपी में टैक्स फ्री किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सभी बेटियों और सभी पालकों को देखकर जागरुक होना चाहिए। सीएम के फैसले के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए।

AVvXsEjRtDE3jUNW6fmxzw2TTS9LFq3M79
Scroll to Top