नायब तहसीलदार को रेस्टोरेंट संचालक व साथियों ने पीटा, FIR दर्ज, एक गिरफ्तार दो फरार

नायब तहसीलदार को रेस्टोरेंट संचालक व साथियों ने पीटा, FIR दर्ज, एक गिरफ्तार दो फरार

गंदगी का चालान बनाने पहुंचे थे दल के साथ, पटवारी व अन्य कर्मचारियों ने किया बीच-बचाव बचाया नायब तहसीलदार को

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रतलाम । बड़ावदा में गुरुवार को रेस्टोरेंट संचालक व उसके दो साथियों ने मिलकर नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की। तहसीलदार के पास सीएमओ का प्रभार है और स्वच्छता नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी इसलिए वे रेस्टोरेंट में प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग व गंदगी का चालान बनाने पहुंचे, तभी रेस्टोरेंट संचालक समेत तीन लोगों ने हमला कर दिया। कॉलर पकड़कर शर्ट फाड़ दिया व चांटा मारते हुए झूमाझटकी की घटनाक्रम के विरोध में व नायब तहसीलदारों को गार्ड सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर जिलेभर के नायब तहसीलदार शुक्रवार को कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी से मिलें ओर घटनाक्रम की जानकारी दी। दो दिन पहले निवाड़ी में भी ऐसा घटनाक्रम हो चुका, इसलिए इनमें आक्रोश है।

1683952068 picsay

नायब तहसीलदार एवं नगर परिषद प्रभारी सीएमओ मृगेंद्र सिसौदिया ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध व स्वच्छता संबंधी नियम पालन का सप्ताहभर से नगर में अनाउंसमेंट करवा रहे । बुधवार को बाजार में कई दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की। गुरुवार को भी शाम करीब 4.30 बजे मैं पटवारी, नगरपरिषद कर्मचारियों के साथ नगर में स्वच्छता अभियान के तहत निरीक्षण करने पहुंचा। तभी सूचना मिली कि बड़ावदी फंटे पर श्री बालाजी रेस्टोरेंट पर सिंगल यूज प्लास्टिक में खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा तथा गंदगी की जा रही है। वहां गल्ले पर बैठे रेस्टोरेंट संचालक विनोद मालवीय निवासी बड़ावदी से कहा कि तुमने कूड़ेदान नहीं रखे तथा गंदगी फैला रखी है। चालान बनेगा व जो सिंगल यूज प्लास्टिक दुकान में रखी वह जब्त होगी। यह सुनते ही विनोद ने विवाद शुरू कर दिया। उसने चालानी रसीद कट्टा भी फोड़ दिया व विनोद ने मेरी कॉलर पकड़ ली। विनोद के साथ ही उसके भाई विक्रम मालवीय व एक और साथी दीपक मालवीय ने मुझे घेर लिया और झूमाझटकी की जिससे बटन टूटे व शर्ट फाड़ दिया। विनोद ने चांटा भी मार दिया। पटवारी व अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। होटल तहसील के पास में है और अक्सर होटल संचालक तहसील परिसर में जाकर गंदगी भी करता है। इसलिए उसे दिन में कार्यालय में तलब भी किया था लेकिन वह नहीं गया और जब शाम को प्रशासन चालानी कार्रवाई करने पहुंचा तो हमला कर दिया। बड़ावदा थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने बताया कि नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर आरोपी विनोद, विक्रम व दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी विनोद को देरशाम हिरासत में ले लिया व बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Scroll to Top