10वीं के छात्र ने अज्ञात कारण से बाथरुम में फांसी लगाई, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

10वीं के छात्र ने अज्ञात कारण से बाथरुम में फांसी लगाई, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच, मां-बहन को बोला नहाने का, पिता ने फंदे पर लटके देखा

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला मुख्यालय पर आज रविवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टंकी मोहल्ला वार्ड नंबर 16 में रहने वाले एक नाबालिग युवक ने अज्ञान कारण से फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम और थाना प्रभारी राजेश साहू मौके पर पंहुचे। थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि मृतक ऋषभ पिता मुकेश मालवीय उम्र करीब 15 साल ने अपने घर के अंदर बनी बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

IMG 20230514 171923

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने पिता का सबसे छोटा बेटा है, एक बड़ा बेटा और एक बेटी है। पिता मुकेश मालवीय मैकेनिक है। घटना के दौरान मां और बेटी दोनों घर में थी। इस दौरान वह सो रहा था। जब घर में उनके बड़े पिता के बच्चे आए तो सभी ने मिलकर चाय पी, जिसके बाद वह कब बाथरूम में चला गया पता ही नहीं चला। जब उसके पिता काम से भोजन करने घर आए और बाथरूम में हाथ-पैर धोने के लिए गए तो देखा वह फांसी के फंदे पर लटक रहा है, जिसके बाद उन्होंने तत्काल फांसी के फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।मृतक ऋषभ शहर की हरदा पब्लिक स्कूल में 9वीं पास कर 10वीं क्लास में गया था। हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे के इस कदम ने मां बदहवास हो गई वहीं, बड़ी बहन भी अपने भाई की मौत के बाद सदमें में है।

1683545191 picsay

Scroll to Top