आंदोलन के दौरान रिश्वत लेते पटवारी ओर आर. आई. रंगेहाथों गिरफ्तार

आंदोलन के दौरान रिश्वत लेते पटवारी ओर आर. आई. रंगेहाथों गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रीवा । लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ की बड़ी कार्रवाई हड़ताल के बावजूद भी जवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आर आई और पटवारी 4000 की रिश्वत लेते ट्रैप मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान योजना के कार्य में ले रहे थे रिश्वत कार्रवाई फिलहाल जारी। डभौरा हल्का पटवारी जैनेंद्र दाहिया को लोकायुक्त ने किया ट्रेप, डभौरा रेस्ट हाउस में चल रही है कार्यवाही।

aaropi giraftar

Scroll to Top