छत्तीसगढ़ : 2017 में सरकार ने दिया था पटवारियों को वेतनमान का लाभ, अभी भी कुछ जिलों में नहीं हुआ आदेश का पालन, फिर जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ : 2017 में सरकार ने दिया था पटवारियों को वेतनमान का लाभ, अभी भी कुछ जिलों में नहीं हुआ आदेश का पालन, फिर जारी किया आदेश 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रायपुर । वरिष्ठ अधिकारियों की तानाशाही ओर भर्राशाही का आलम छत्तीसगढ़ में देखने को मिला, सरकार ने वर्ष 2017 में पटवारियों का वेतनमान संशोधित करके ग्रेडपे 2400 कर दी थी । किंतु कुछ जिलों में आज तक सरकार के उक्त आदेश का पालन नहीं हो रहा था ओर पटवारियों को पुराना ग्रेडपे 2200 ही दिया जा रहा था ।   

उक्त जानकारी को पटवारी संघ द्वारा गत दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान अवगत कराया गया। जिस पर  छत्तीसगढ़ के आयुक्त भू अभिलेख के द्वारा आज फिर आदेश जारी कर वर्ष 2017 के आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गएु । आयुक्त भू अभिलेख द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि पटवारी पद का वेतनमान 5200-20200+ ग्रेड पे 2200 को संशोधित कर दिनांक 01.04.2017 से वेतनमान 5200-20200+ ग्रेड पे 2400 किया गया है।

राजस्व पटवारी संघ द्वारा अवगत कराया गया है कि कतिपय जिलों में पटवारियों को उपरोक्तानुसार संशोधित वेतनमान का लाभ प्रदाय नहीं किया जा रहा है अतः पटवारी पद का संशोधित वेतनमान 5200-20200+ ग्रेड-पे 2400 (वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार लेबल – 6) के अनुरूप वेतन निर्धारित किया जाना सुनिश्चित करें।

IMG 20230616 WA0265

Scroll to Top