ब्रेकिंग न्यूज़ : EOW ने पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

ब्रेकिंग न्यूज़ : EOW ने पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

देवास । EOW उज्जैन ने कार्यवाही करते हुए देवास के एक पटवारी को बारह हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर निकट स्थित निवास क्रमांक 45 पर कार्रवाई जारी है । फ़रियादी बसंती लाल पटेल कै ज़मीन का बटांकन कै लिए पटवारी आरोपी बाबु लाल पांचाल पटवारी हल्का मिर्ज़ापुर, देवास ने बीस हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें पटवारी ८ हज़ार पहले ही ले चुका था। आज पटवारी शेष रिश्वत राशि बारह हजार रुपए लै रहा था तभी ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को धर दबोचा मौके पर कार्यवाही जारी। समाचार अपडेट किया जाता रहेगा।

IMG 20230627 WA0217

Scroll to Top