जेपी नड्डा की सभा के बाहर लगी होर्डिंग गिरने से हुआ हादसा

जेपी नड्डा की सभा के बाहर लगी होर्डिंग गिरने से हुआ हादसा

4 सुरक्षाकर्मी घायल, एक की हालत गंभीर, 2 वाहन भी क्षतिग्रस्त

image 2023 06 30T155055.156


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

खरगोन । आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सभा के बाहर लगी होर्डिंग गिरने से QRF कंपनी के 4 सुरक्षा जवान घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, आज खरगोन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2023 के चुनाव को लेकर रोड शो और भाजपा की केंद्र सरकार को 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित किया। लेकिन उनके स्वागत के लिए लगाई गई होर्डिंग गिर गई। इस हादसे में 4 सुरक्षा जवानों को चोट आई है। साथ ही पुलिस की 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।

घायलों को आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। होर्डिंग सभा स्थल के बाहर लगाया गया था। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।



Scroll to Top