IAS के तबादले : मनीष रस्तोगी 5 साल बाद राजस्व विभाग से हटे, अब निकुंज श्रीवास्तव होंगे PS

IAS के तबादले : मनीष रस्तोगी 5 साल बाद राजस्व विभाग से हटे, अब निकुंज श्रीवास्तव होंगे PS

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल ।‌ राज्य शासन ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर 5 साल बाद नई पदस्थापना की है। अब तक मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह पिछले विधानसभा चुनाव के पहले से राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं। राज्य शासन द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में निकुंज श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव राजस्व और राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके प्रभार संभालने के बाद रस्तोगी राजस्व विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे।

 शासन द्वारा जारी आदेश में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग मनीष सिंह को प्रमुख सचिव जल संसाधन और मंडी बोर्ड की एमबी जीवी रश्मि को सचिव जीएडी बनाया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश में संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव पीएचई को प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शुक्ला के पास पहले भी इस विभाग की जिम्मेदारी रही है। इसके अलावा अपर संचालक मंडी बोर्ड गौतम सिंह को राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

AVvXsEjYvMIqGayWSQQ

AVvXsEis2TlN s2MfYTa1oAftTyktkGmwNXfgV5Lm7tgjEkDuobKGrJCvMlPsimJDJWnCGNcZ46g7tSck4Sto9FgE5ghB25mJVSyYPF0yeQy2lnehkpwiXe1GhmSoFgUMQujHxaxElMV8hbMDmnAnOXVj4EotyHpLcPhZCm DZ7Aajavr46r 2dsSmg006BRVXwz

Scroll to Top