खुशियों की दास्तां : कलेक्टर ने दिव्यांग बालक का उत्कृष्ट विद्यालय में कराया एडमिशन

खुशियों की दास्तां : कलेक्टर ने दिव्यांग बालक का उत्कृष्ट विद्यालय में कराया एडमिशन

जनसुनवाई में प्राप्त हुआ था आवेदन

FB IMG 1689086523574


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में रहटगांव तहसील के ग्राम डोलरिया निवासी गोवर्धन ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसका बेटा अकलेश दोनों पैरों से विकलांग है तथा आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। अकलेश की यदि किसी अच्छे स्कूल में पढ़ने रहने की व्यवस्था कर दी जाए तो बच्चे का भविष्य सुधर जाएगा, जिस पर उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति को आज ही बच्चे का एडमिशन कराकर उसके छात्रावास में रहने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। कुछ ही देर में अकलेश का एडमिशन टिमरनी के उत्कृष्ट विद्यालय में करा दिया गया। साथ ही जिला संयोजक को कलेक्टर श्री गर्ग ने अकलेश को टिमरनी के छात्रावास में रहने की व्यवस्था के निर्देश भी दिये। अपनी समस्या हल होने पर गोवर्धन अपने बेटे अकलेश के साथ जनसुनवाई से खुशी-खुशी घर वापस गया। 

1688370636 picsay

हाथों हाथ दिलीप का मूंग उपार्जन के लिये स्लॉट बुक कराया

 टिमरनी तहसील के ग्राम अहलवाड़ा निवासी किसान दिलीप ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसने मूंग की फसल बोई है। उपार्जन के लिये उसका स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत को किसान के स्लॉट बुक कराने के निर्देश दिये। कुछ ही देर में दिलीप के स्लॉट बुकिंग की कार्यवाही भी कर दी गई। 

 इसके अलावा गोकुल अटले निवासी सुखरास एवं अंधेरीखेड़ा की क्षमाबाई कोरकू ने अपनी आवासीय भूमि पर अतिक्रमण की समस्या कलेक्टर श्री गर्ग को बताई, जिस पर उन्होने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। ग्राम कुसिया निवासी सुमन ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने का अनुरोध कलेक्टर श्री गर्ग से किया, जिस पर उन्होने तहसीलदार को सीमांकन कराने के निर्देश दिये। 

Scroll to Top