कांग्रेस करेगी लंबे समय से जिले में जमे अधिकारियों ओर कर्मचारियों के ट्रांसफर की शिकायत निर्वाचन आयोग को

कांग्रेस करेगी लंबे समय से जिले में जमे अधिकारियों ओर कर्मचारियों के ट्रांसफर की शिकायत निर्वाचन आयोग को

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। लंबे समय से जिले में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की सूची बनाकर निर्वाचन आयोग में की जाएगी शिकायत। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदा कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट गगन अग्रवाल ने बताया कि कई अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विगत 3वर्षो से अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं तथा कई अधिकारी कर्मचारी भाजपा के एजेंट और कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है । ऐसे अधिकारी कर्मचारी की सूची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम पटेल के निर्देशानुसार तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र ही भोपाल जाकर निर्वाचन आयोग को सौंपी जाएगी एवं उक्त सूची में सम्मिलित कर्मचारियों का तबादला जिले से बाहर करने को लेकर मांग की जाएगी ।

10eb0ba23f3366567e7da98c969e8ffa1688662704305490 original

उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के द्वारा विगत समय से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया जा रहा है उनकी शिकायत भी प्रमाण के साथ की जाएगी क्योंकि इन लोगों के जिले में पदस्थ रहने के दौरान निष्पक्ष निर्वाचन की आशा करना बेमानी है उक्त आशय को लेकर जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अधिकारी कर्मचारियों से संबंधित  जानकारी जुटाकर शीघ्र ही जिला कांग्रेस को अवगत कराए । श्री पटेल ने बताया उक्त नामो की सूची को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के माध्यम से भी निर्वाचन आयोग में भेजा जाएगा।

1688370636 picsay

Scroll to Top