पंजीयन विभाग के 27 अफसरों को जिला पंजीयक बनाया, नवीन पदस्थापना के आदेश
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल । वाणिज्यिक कर विभाग ने पंजीयन एवं मुद्रांक शाखा में पदस्थ जिला पंजीयकों को कनिष्ठ पदनाम से उच्चतर पदनाम के साथ नवीन पदस्थापना दी है। 27 जिलों के अधिकारियों को उपमहानिरीक्षक और जिला कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
