पंजीयन विभाग के 27 अफसरों को जिला पंजीयक बनाया, नवीन पदस्थापना के आदेश

पंजीयन विभाग के 27 अफसरों को जिला पंजीयक बनाया, नवीन पदस्थापना के आदेश

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल । वाणिज्यिक कर विभाग ने पंजीयन एवं मुद्रांक शाखा में पदस्थ जिला पंजीयकों को कनिष्ठ पदनाम से उच्चतर पदनाम के साथ नवीन पदस्थापना दी है। 27 जिलों के अधिकारियों को उपमहानिरीक्षक और जिला कार्यालय में पदस्थ किया गया है।

AVvXsEjBIhpd4xwd TQhMvB2cIPno9zPQIj1x237ldXfyFPr 7EFyWQDuF V VtmaXxwgMyYcUFFo2XjQORLpBex Q2Ql9xZqKIXOavIIiL03E6BkfyqIoLHiBSG
Scroll to Top