13 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया पुलिस ने गिरफ्तार
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। जिले के सिराली थाना अंतर्गत 13 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी खिरकिया उदय भान सिंह बागरी के निर्देशन में थाना सिराली में दिनांक 20/07/2023 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 306/23 धारा 376(3),450 भा.द.वी 3/4 पोक्सो एक्ट के आरोपी संतोष पिता गंगाराम राठौर निवासी ग्राम पिपलिया थाना सिराली को शीघ्र गिरफ्तार कर आज दिनांक 21/07/23 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसका जेल वारंट बनने पर उसे जिला जेल दाखिल किया गया । जिसमें निरीक्षक मदन पवार थाना प्रभारी सिराली,एवं स्टाफ उप निरीक्षक संदीप पवार, सहायक उपनिरीक्षक पूनम साहू सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र राजपूत प्रधान आरक्षक वीरेंद्र इवने,आरक्षक रवींद्र कवरेती,आरक्षक राकेश कुमरे,सैनिक दिनेश शर्मा,। चालक आरक्षक रवि तिवारी की अहम भूमिका रही।