लोकायुक्त टीम की कार्रवाई : नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, 3 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत, दो सहयोग भी गिरफ्तार

लोकायुक्त टीम की कार्रवाई : नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, 3 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत, दो सहयोग भी गिरफ्तार 

transport officer arrested for taking bribe 1649336497


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

धार ।  लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट नायब तहसीलदार कै सहयोगी को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कि। विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई की है। आवेदक आशीष सोनी पिता श्री कैलाश सोनी सर्राफ़ा व्यापारी अम्बिका रोड ग्राम अमझेरा ज़िला धार नै आरोपी क्र.1 पंकज यादव नायाब तहसीलदार अमझेरा जिला धार, आरोपी क्र. 2 वसीम पिता बाबू काज़ी प्राइवेट व्यक्ति अमझेरा जिला धार, आरोपी क्र.3 निर्मल हार्डीया प्राइवेट व्यक्ति इंदौर के संबंध में शिकायत दर्ज करवा कर कर फौती नामांतरण में तीन लाख रुपये की मांग पर कार्रवाई की जानकारी प्रस्तुत की गई ।  जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने मामले की पुष्टि करवा कर आज जब कार्रवाई को अंजाम दिया।  मामले की खबर फैलते ही विभागीय लोगों में खलबली मच गई। 

घटना का विवरण 

आवेदक के अनुसार उसे अपनी दादी के स्वर्गवास के बाद फ़ौती नामान्तरण करवाना था जिसके लिए आवेदक नायब तहसीलदार पंकज यादव से मिला तो उनके द्वारा 3, लाख रुपये रिश्वत की माँग की गई जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर कार्यालय में की थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया जिसमें नायाब तहसीलदार द्वारा उक्त कार्य के लिए अपने एवजी वसीम के माध्यम से तीन लाख रुपये रिश्वत माँगा जाना पाया गया जिस पर ट्रैप दल का गठन किया गया किंतु आरोपी के शासकीय कार्य में व्यस्त हो जाने से वह रिश्वत लेने नहीं आ सका तब आरोपी द्वारा आवेदक को अपने एवजी वसीम के माध्यम से आवेदक को  इंदौर में किसी निर्मल हार्डीया को राशि पहुँचाने का कहा।आज दिनांक 22.7. 2023 को एवजी महेंद्र हार्डीया (प्राइवेट व्यक्ति)को 50, हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रनिअ  एवम् 120-बी IPC का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही अभी जारी है।

Scroll to Top