सरपंच संघ जिलाध्यक्ष ललित पटेल जिलापंचायत में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

सरपंच संघ जिलाध्यक्ष ललित पटेल जिलापंचायत में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

कृषि मंत्री कमल पटेल ने साफा पहनाकर किया अभिनंदन

IMG 20230723 WA0355


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले में सरपंच संघ के कर्मठ जिला अध्यक्ष रेलवां पंचायत के सरपंच ललित पटेल को आज कृषि मंत्री कमल पटेल ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिले की 25 से अधिक पंचायतों के सरपंचों की उपस्थिति में ललित पटेल को साफा पहनाकर, पुष्पहार से अभिनंदन कर यह जबावदारी सौंपी।

IMG 20230723 WA0350

सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ललित पटेल को जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर सरपंच राधेश्याम पटेल छिड़गांव, राकेश जाट गोदागांव, रूखमणी बाई गहाल, रमेश शर्मा बीड़, विरेन्द्र सारन कुसिया, रमेश बिश्नोई कडोला, अनिल पुनासे सुकरास, कमलेश राजपूत, विवेक पटेल रामदयाल बिश्नोई सुनील चौहान, संदीप डालें, बंसी पवार जामली, सर्वेश शर्मा, सुमेर सिंह आदि ने बधाई देते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल का आभार व्यक्त किया ।

1688370636 picsay

Scroll to Top