श्रद्धांजलि देने ग्राम तजपुरा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

श्रद्धांजलि देने ग्राम तजपुरा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

IMG 20230802 WA0399


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । ग्राम तजपुरा के युवा समाजसेवी राहुल जाट के ताऊ जी श्री जगदीश देदड का 29/07/2023 दिन शनिवार को देवलोकगमन हो गया था, परिवारजनों को ढांढस बंधाने कृषि मंत्री कमल पटेल ग्राम तजपुरा पहुंचे ओर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की। आज कृषि मंत्री कमल पटेल ने ग्राम तजपुरा में मनोज देदड़ के पूज्यनीय पिता जी एवं श्गणेश देदड़ के ज्येष्ठ भ्राता श्री जगदीश देदड़ के देवलोकगमन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर परिजनों को ढांढस बंधाया।

Scroll to Top