जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में पीछे नहीं हटेंगे : कैलाश विजयवर्गीय

जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में पीछे नहीं हटेंगे : कैलाश विजयवर्गीय

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया गया विवादित बयान चर्चा में है। विजयवर्गीय ने रतलाम जिले के ग्राम बांगरोद में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को कहा कि जो भारत माता की जय बोलेगा, वह हमारा भाई है और हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं और जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे। 

AVvXsEioqllgP6hY OW5ObEjdRl23k9CeFjSWMjknzKxLv15exDCaWntecZverGFwzbFXJ5GH 25r3dCPOdPJMH7PmtP33evvhHKawoXpAZCPM4tlFlwclt1LrxnByjq0dRpr2pmqYJsXRoZNi7NZH12vayB0q0z6uglKKhBlvtHpnuoIzWg66q

विजयवर्गीय ने कहा कि ये हमारा संकल्प है और भारतीय जनता पार्टी  इसीलिए है। उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान राम को काल्पनिक मानते हैं, वे जनवरी में अयोध्या जाएं, उनके पाप धुल जाएंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि जब नारा लगाते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तो कांग्रेस नेता कहते थे कि तारीख नहीं बताते। विजयवर्गीय ने कहा कि आज अयोध्या में एक भव्य श्री राम मंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि जम्मू-कश्मीर में पहले क्या स्थिति थी, अब वहां हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है।

Scroll to Top