पदस्थापना के लिए मंत्री ओर नेताओं से सिफारिश करवाने के आरोप में निलंबित 7 पटवारी 10 दिन बाद बहाल

पदस्थापना के लिए मंत्री ओर नेताओं से सिफारिश करवाने के आरोप में निलंबित 7 पटवारी 10 दिन बाद बहाल

1691587008 picsay


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। अपने मनपसंद पटवारियों की पदस्थापना जारी आदेश अनुसार शीघ्र करवाने के लिए नेताओं व मंत्रियों ने कलेक्टर को सिफारिश की जिस पर कलेक्टर ने पटवारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्‍हें दस दिन पहले निलंबित कर दिया था। अब ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने 28 जुलाई को निलंबित किए सभी 7 पटवारियों को बहाल कर दिया है। कलेक्टर ने इनमें से तीन को फील्ड के हल्कों पर तैनात किया गया है जबकि चार को कार्यालय में। इन निलंबित पटवारियों ने सोमवार को अपना पक्ष कलेक्टर के सामने रखा था। इसके बाद मंगलवार शाम को आदेश जारी किया गया। पटवारियों की बहाली की पुष्टि कलेक्टर सिंह ने की।

Scroll to Top