कृषि मंत्री कमल पटेल को पटवारियों की मांगों के समर्थन का सौंपा ज्ञापन

कृषि मंत्री कमल पटेल को पटवारियों की मांगों के समर्थन का सौंपा ज्ञापन

IMG 20230818 174702

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को पटवारी संघ के प्रदेश संवाद समिति अध्यक्ष राजीव जैन ने मुलाकात कर संवर्ग की मांगों के निराकरण के लिए समर्थन मांगते हुये ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने आश्वस्त किया कि पटवारियों की मांगों का निराकरण अवश्य होगा । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी पटवारियों की मांग पर सकारात्मक हैं । श्री पटेल ने कहा कि आपके संगठन के लिए मैंने राजस्व मंत्री रहते हुए काफी पत्राचार किया है। शीघ्र ही आपकी मांगों का निराकरण होगा ‌। उन्होंने मंगलवार को पटवारियों की मांगों के समस्त पत्र, नोटशीट लेकर भोपाल आने के लिए कहा । इस दौरान पटवारी संघ के राजीव जैन, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी उपस्थित थे।

Scroll to Top