भगवान श्री पारसनाथ के मोक्ष कल्याणक पर धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ हरदा जैन मंदिर में

भगवान श्री पारसनाथ के मोक्ष कल्याणक पर धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ हरदा जैन मंदिर में

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर आज हरदा नगर स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा लाल मंदिर में शिखर पर धर्म ध्वजा स्थापित की गई। इंदौर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य अमित जी शास्त्री के निर्देशन में धर्म ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें अशोक प्रतिक बड़जात्या परिवार को मुख्य स्थाई ध्वजारोहण का सौभाग्य प्राप्त हुआ । पूर्व के ध्वाजारोहण परिवार राजेश संजय पाटनी को ध्वजा शुद्धि करण का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

InCollage 20230823 181109009

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जैन समाज हरदा के कोषाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि आज 23 अगस्त 2023 को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक था, इस पावन पुनित अवसर पर श्री दिगम्बर जैन बड़ा लाल मंदिर में स्थाई धातु की धर्म ध्वजा की स्थापना की । आयोजन के शुरुआत मैं श्री पारसनाथ भगवान की वेदी पर64 रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ बृहद शांतिधारा की जाकर श्रीजी के नित्य नियम पूजन पाठ किया गया । तत्पश्चात आयोजन का ध्वाजारोहण कर मंदिर जी के समस्त शिखरों पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ ध्वजा स्थापित की गई ।

IMG20230823110639

समाज के मंत्री राहुल जैन ने बताया कि श्रीजी का प्रथम अभिषेक मुख्य वेदी पर करने का सौभाग्य प्रकाश अभिनंदन बड़जात्या परिवार एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य मुकेश सचिन बकेवरिया परिवार को प्राप्त हुआ । इसके साथ ही शकुंतला गंगवाल परिवार, अशोक बड़जात्या परिवार, चेतन लहरी, विनोद अजमेरा, महेंद्र अजमेरा, हेमंत अजमेरा, महेंद्र पाटनी, अभिषेक रपरिया परिवार को शांतिधारा तथा निर्वाण लाड़ू चढ़ाने का सौभाग्य मुकेश सचिन बकेवरिया परिवार को प्राप्त हुआ । इसके साथ हि कार्यक्रम ध्वजारोहण का सौभाग्य पूनमचंद आकाश लहरी परिवार को तथा सभी शिखरों पर ध्वाजारोहण का सौभाग्य क्रमशः राजीव रविंद्र रपरिया, सरगम कटनेरा, अजीत अजमेरा, महेंद्र संजय पाटनी, शकुंतला गंगवाल, अभिषेक बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ ।आज के इस धार्मिक आयोजन में समाज के काफी सदस्य उपस्थित रहे और सहपरिवार अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।

IMG20230823105727

IMG20230823104506

IMG20230823103908

IMG20230823090429

IMG20230823085819

Scroll to Top