टिमरनी विकासखंड में स्नेह यात्रा पहुंची गांव गांव, महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास महाराज का जगह-जगह हुआ शानदार स्वागत

टिमरनी विकासखंड में स्नेह यात्रा पहुंची गांव गांव, महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास महाराज का जगह-जगह हुआ शानदार स्वागत 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मप्र जन अभियान के बैनर तले पूरे प्रदेश में 16 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। टिमरनी विकासखंड में पहुंची तो ग्रामवासियों ने यात्रा में चल रहे महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास महाराज का भव्य स्वागत किया।

IMG 20230825 WA0335

ज्ञात हो कि प्रदेश में सामाजिक समरसता का भाव बढ़ाने हेतु जन अभियान परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में स्नेह यात्रा निकाली जा रही है जिसमें साधु संतों द्वारा आशीर्वचन देने के साथ-साथ छुआछूत भेदभाव को मिटाने का संदेश दिया जा रहा हैं। यात्रा के 10 वें दिन 25 अगस्त को टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम रूंदलाय से प्रारंभ होकर गुल्लास, लाखाखेड़ी, सन्यासा, गोंदागांव कला, अहलवाड़ा, बरकला, सोहागपुर, पानतलाई पहुंची। यात्रा में छत्तीसगढ़ के पधारे महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में कर्मों के आधार पर समाज को बांटा था छुआछूत और भेदभाव की बात किसी भी ग्रंथ में लिखी हुई नहीं है तो फिर समाज में यह छुआछूत की भावना कैसे पनप रही है समाज के लोग एकजुट होकर छुआछूत की भावनाओं को मिटाकर सामाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ें, हम विश्व गुरु बनने की राह में हैं एवं यह छुआछूत भेदभाव की भावना हमें कमजोर करती है। 

1688370636 picsay

हम विदेशीयों से सावधान रहें, वह लोग फूट डालो और राज करो की नीति अपनाकर हम सनातनियों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। विदेशी लोग हमें भेदभाव करके लड़ाने का काम कर रहे हैं। अतः हमें सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। संगठित और संस्कारी समाज ही विश्व गुरू बनेगा। हमें विश्व गुरू बनना है कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती। यही सबकुछ बताने के लिए स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गोहर, विकासखंड समन्वयक अनुपम भारद्वाज, प्रहलाद पटेल, शिवरतन पटेल रूंदलाय, तेजराम बेड़ा गुल्लास, विष्णुसिंह राजपूत लाखाखेड़ी, रामनिवास ढोल्या गायत्री परिवार सन्यासा, गोवर्धन रांडु, राकेश रांडु, ओमप्रकाश चाचरे गोंदागांव कला,  संतोष रायखेरे सरपंच शरद गूर्जर पत्रकार बालकृष्ण रायखेरे, हरिओम टाले, जमुनादास, हरिशंकर, रामदास, हरनारायण गरीबदास बरकला संतोष गौर, डॉ सुनील जोशी सहित सभी ग्रामों में मातृशक्ति ने उपस्थिति दी। इस दौरान मेंटर मुकेश शांडिल्य नवांकुर समिति से ललित मालवीया और प्रस्फुटन समिति प्रवीण चौरसिया, विकास बामने, दिपेश कहार, शौरभ कहार, खुमानसिंह राजपूत, अरूण उईके, रोहित धुर्वे, बलराम धुर्वे, अनिल खले, अमित हिरवे, रामकृष्ण हिरवे,अजय हिरवे, संतोष मलाचपुरे, रामचन्द्र पवार, आदि ने स्नेह यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज 26 अगस्त अंतिम दिवस स्नेह यात्रा नजरपुरा, उमरधा, छीरपुरा, खात्माखेड़ा, आंबा, बोथी ग्रामों में पहुंचेगी।

Scroll to Top