बैंक की लापरवाही से 500 किसान फसल बीमा योजना से बाहर हुए, बीमा कम्पनी ने प्रीमियम की राशि लौटाई
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । जिले के टिमरनी क्षेत्र के विभिन्न गांव के 500 के लगभग किसान फसल बीमा राशि खरीफ 2021 व रबी 2021-22 पाने से वंचित हो गये हैं। राष्ट्रीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा इन किसानों की भारतीय स्टेट बैंक शाखा टिमरनी में जमा बीमा प्रीमियम की राशि लगभग 14 लाख रूपये वापस बैंक को दे दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाईड लाईन के अनुसार इन किसानों फसल बीमा राशि नहीं मिलेगी।
एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाईड लाईन के अनुसार बैंकों द्वारा किसानों की फसल बीमा प्रीमियम राशि काटने के बाद केन्द्र सरकार के पोर्टल पर संबंधित किसान के राजस्व दस्तावेजों की जानकारी भी अपलोड करना होती है, इन प्रकरणों में बैंक द्वारा किसानों की बीमा प्रीमियम राशि तो काटकर बीमा कंपनी को भेजी गई, मगर तय समय सीमा में पोर्टल पर किसानों की जानकारी अपलोड नहीं की गई, जिस कारण बीमा कंपनी को केन्द्र व राज्य शासन द्वारा अपने हिस्से ही बीमा राशि देने से मना कर दिया। अब बीमा कंपनी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बैंक को किसानों की बीमा प्रीमियम राशि ही वापस कर दी। अब इन किसानों के पास उपभोक्ता आयोग में प्रकरण दर्ज करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। क्योंकि इन किसानों को खरीफ 2021 व रबी 2021-22 की फसल बीमा राशि न तो बीमा कंपनी देगी, ना ही बैंक देगी। ये सभी किसान बैंकों की लापरवाही से फसल बीमा योजना से बाहर हो गये ।