विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा आज हरदा जिले में करेगी प्रवेश

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा आज हरदा जिले में करेगी प्रवेश 

1694262684 picsay


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है जो आज रात्रि हरदा जिले में प्रवेश करेगी। संगठन के पदाधिकारीयो के नेतृत्व में सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता वाहन रैली के माध्यम से कल दिनांक 10 सितंबर को  प्रात  9:30 बजे हवेली गार्डन पर एकत्रित होंगे। जहां से भव्य शौर्य यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वीर तेजाजी चौक इलाहाबाद बैंक के पास पहुंचेगी। जहां 10:30 पर धर्म सभा के रूप में प्रांत पदाधिकारी एवं संतों द्वारा सनातन धर्म के शौर्य के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा। संगठन ने क्षेत्र के युवाओं से आव्हान किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में सम्मिलित होवे।

1688370636 picsay

Scroll to Top