कल प्रातः 10:00 बजे हरदा जिले में छिपानेर से प्रवेश करेगी जन आशीर्वाद यात्रा
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा सीहोर जिले से हरदा जिले में ग्राम छिपानेर में कल 17 सितम्बर को प्रातः 10:00 बजे प्रवेश करेगी । यह जानकारी देते हुए यात्रा के जिला प्रभारी मनिल शर्मा ने बताया कि यह यात्रा छिपानेर से हरदा नगर में प्रवेश के साथ रोड शो के माध्यम से मिडिल स्कूल ग्राउंड पहुंचेगी जहां पर एक जनसभा आयोजित की जाएगी।
इस जनसभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, कृषि एवं कल्याण मंत्री कमल पटेल, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ,टिमरनी विधायक संजय शाह, जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके, संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी ,जिला प्रभारी विकास वीरानी ,जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारतीय राजू कमेडिया ,नगर परिषद अध्यक्ष सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि गण एवं प्रदेश एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
मिडिल स्कूल ग्राउंड की आम सभा होने के पश्चात यह यात्रा उड़ा , चरखेड़ा होते हुए टिमरनी पहुंचेगी टिमरनी में जनसभा का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात यह यात्रा सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रवेश करेगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से एवं जनता जनार्दन से आवाहन किया है कि इस यात्रा का हिस्सा बनकर मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जन आशीर्वाद प्रदान करें।