मीसाबंदियों एवं उनके परिजनों को प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा सम्मानित

मीसाबंदियों एवं उनके परिजनों को प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा सम्मानित 

IMG 20231005 WA0084


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । स्थानीय प्रशासन के द्वारा नगर के दो मीसाबंदियों का मरणोपरांत सम्मान करते हुए उनके परिजनों को ताम्रपत्र भेंट किए गए ।नगर के मीसाबंदी स्वर्गीय भास्कर राव गद्रे  एवं स्वर्गीय मदन लाल जायसवाल जो कि आपातकाल के दौरान 19 महीने जेल में बंद रहे थे, ऐसे लोकतंत्र प्रहरियों का प्रदेश सरकार लगातार सम्मान करते आ रही है। 

नगर के मीसाबंदियों के परिजन  प्रकाश गद्रे एवं अरुण जायसवाल के घर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधियों,अधिवक्ताओं के द्वारा शाल श्रीफल,ताम्रपत्र भेंट कर सम्मान किया गया,इस दौरान तहसीलदार प्रमेश जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते ,नपा अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ,अंकित कनेरे सहित नगरवासी मौजूद रहे ।

World%20Teacher's%20Day106~405

Scroll to Top