चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन हुआ सख्त, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों से हटाये बैनर होर्डिंग
संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शुरू हुई कार्रवाई
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा /हंडिया । विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शहरी क्षेत्र में प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि मतदान को अभी एक महीने से भी ज्यादा समय है, लेकिन संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।