लाडली बहना योजना के नाम पर रिश्वत लेते रोजगार सहायक रंगेहाथों गिरफ्तार

लाडली बहना योजना के नाम पर रिश्वत लेते रोजगार सहायक रंगेहाथों गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

डिंडौरी । लोकायुक्त जबलपुर ने शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सरसवाही ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को लाडली बहना योजना के तहत आवास फार्म भरवाने के नाम पर 500 रुपए की रिश्वत लेते बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। लोकायुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापति ने बताया कि सरसवाही ग्राम पंचायत निवासी अशोक तेमरे की पत्नी सावित्री बाई ने लाडली बहना आवास योजना का फार्म भरा था उसके लिए रोजगार सहायक नान सिंह मसराम ने 500 रुपए की मांग की थी।

transport officer arrested for taking bribe 1649336497

शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई और आज जब आवेदक अपनी पत्नी के साथ शहपुरा बस स्टैंड में रोजगार सहायक नान सिंह मसराम को 500 रुपए की रिश्वत दे रहा था तो फिर पुलिस ने तत्काल रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक भूपेंद्र दीवान, सब इंस्पेक्टर सुशील पांडेय, आरक्षक अंकित, गोविंद और दिनेश मौजूद रहे।

Scroll to Top