पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन क्या करने जा रहे है नगर की राजनीति में कोई धमाका…?

पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन क्या करने जा रहे है नगर की राजनीति में कोई धमाका…?

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन ने आज रखी है प्रेसवार्ता

IMG 20231024 123746


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। राजनीतिक दलों में विधानसभा चुनाव टिकट वितरण के बाद मची घमासान का असर लगता है हरदा नगर तक पहुंच गया है । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन द्वारा आज नगर के ​पत्रकारों के साथ स्नेहभोज के साथ रखी गई प्रेसवार्ता से राजनीति क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है । राजनीतिक समीकरण के कयास लगाने वाले श्री जैन के निर्दलीय चुनाव से लेकर कांग्रेस ज्वाईन करने की बात कर रहे है । हालांकि यह सब आज कि प्रेसवार्ता के बाद हि स्पष्ट हो पाएगा । 

उल्लेखनीय है कि विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने भाजपा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी रखकर अपने इरादे जता दिये थे, किंतु राजनीतिक समीकरण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की खुद कि टिकट पर बन आई तो सभी मंत्रियों को लेकर केंद्र पर बनाए दबाव से अंतिम समय में टिकट पुनः कृषि मंत्री कमल पटेल का फायनल हो गया ।

Scroll to Top