शर्मनाक : इंदौर के एम वाय अस्पताल में एक्सीडेंट में घायल मरीज से डाक्टर ने की मारपीट दी गालियां, डाक्टर सस्पेंड
मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मरीज को जानवरों की तरह पीटा जिससे कि मरीज के चेहरे से खून बहने लगा। डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ हिंसा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मरीज के एक परिजनों ने पत्रकारों से बताया कि एक सड़क एक्सीडेंट में मदन सिंह का पैर टूट गया था। मरीज एचआईवी पॉजिटिव है। इंदौर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने उसे जानवरों की तरह पीटा। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मरीज का रिपोर्ट देखने से पहले ही डॉक्टर ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मरीज और उसके परिजनों को अस्पताल से बाहर भेज दिया गया। परिजनों द्वारा इस घटना को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई।


