तीव्र ध्वनि वाले पटाखे चलाने पर रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा प्रतिबंध

तीव्र ध्वनि वाले पटाखे चलाने पर रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा प्रतिबंध

cut two fingers of hand after crackers blast in man hand in chennai tamil nadu 1572261795


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल । मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तीव्र ध्वनि वाले पटाखे चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिये ध्वनि तीव्रता के जो मानक निर्धारित किये गये है, उनमें औद्योगिक क्षेत्र में दिन में 75 डेसिबल तथा रात्रि में 70 डेसिबल, व्यावसायिक क्षेत्र में दिन में 65 डेसिबल तथा रात्रि में 55 डेसिबल, आवासीय क्षेत्र में दिन में 55 डेसिबल तथा रात्रि में 45 डेसिबल तथा शांत क्षेत्र में दिन में 50 डेसिबल तथा रात्रि में 40 डेसिबल निर्धारित है।

1688370636 picsay

Scroll to Top