कांग्रेस प्रत्याशी पर मामला हुआ दर्ज, एफएसटी ने की थी कार्यवाही

कांग्रेस प्रत्याशी पर मामला हुआ दर्ज, एफएसटी ने की थी कार्यवाही 

congress flags 2


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। सागर की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के विरुद्ध धार्मिक स्थल में चुनाव प्रचार सामग्री रखने पर मामला दर्ज हुआ । मोती नगर थाने में  आईपीसी की धारा 128 के तहत  प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। गौरतलब है कि 7नवंबर को एफएसटी ने सागर के धार्मिक स्थल मंगलगिरी परिसर स्थित निलय धर्मशाला से प्रचार सामग्री झंडे, गमछे,पैंपलेट, बैनर किताबे, पॉकेट बैज,पार्टी के पर्चे जब्त किये थे।

Scroll to Top