हाइवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से आदिवासी किसान की हुई मौत

हाइवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से आदिवासी किसान की हुई मौत

IMG 20231129 WA0039


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । नेशनल हाइवे  59 ए पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक आदिवासी किसान की मौत हो गई वहीं दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

IMG 20231013 121309

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेमागांव पुलिस चौकी अंतर्गत नाँदवा कुटी के पास वनग्राम गोराखाल निवासी आदिवासी किसान रामभरोस पिता लच्छू कलम उम्र लगभग 50 वर्ष जाति कोरकू अपने साथी रामगोपाल पिता रामकरण कोरकू के साथ टेमागांव बैंक के काम से आया था। जहां से वे नाँदवा कुटी पावर हाउस के नजदीक पैदल रोड़ क्रॉस कर रहे थे, इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन दोनों को मारी टक्कर जिसके चलते रामभरोस की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत तो वही उसके दूसरे साथी रामगोपाल उम्र लगभग 40 वर्ष के सिर हाथ पैरों में आई गंभीर चोट जिसका हरदा अस्पताल में इलाज चल रहा ।पुलिस ने परिजनों को दी सूचना । पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर शव का कराया पीएम। पुलिस कर रही मामले की जांच।(संदीप अग्रवाल की रिपोर्ट)

Scroll to Top