हरदा जिले में हुआ भारी उलटफेर, कांग्रेस ने छुड़ाई भाजपा की दोनों सीट

हरदा जिले में हुआ भारी उलटफेर, कांग्रेस ने छुड़ाई भाजपा की दोनों सीट

हरदा से कांग्रेस के रामकृष्ण दोगने तो टिमरनी से कांग्रेस के अभिजीत शाह हुए विजयी

IMG 20231203 190826


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिले की हरदा एवं टिमरनी विधानसभाओं में भारी उलट फेर करते हुए कांग्रेस ने जीत दर्ज की है । हरदा विधानसभा 135 अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने ने अपने निकटतम प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल को 870 मतों से शिकस्त दी तो वही टिमरनी विधानसभा 134 के अंतर्गत इस बार चाचा भतीजे पर पड़ा भारी । कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह ने भाजपा विधायक संजय शाह को 950 मतों से हराया। कांग्रेसियो में भारी उत्साह जीत का जश्न मना रहे कांग्रेसी। 

IMG 20231203 WA0308

टिमरनी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत रिटर्निंग अधिकारी महेश बडोले ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विजेता प्रत्याशी युवराज अभिजीत शाह को निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया है। हरदा विधानसभा में भाजपा करा रही है रिकाउंटिंग…

Scroll to Top