नाबालिग को खोजकर पिता को सौंपा टिमरनी पुलिस ने

नाबालिग को खोजकर पिता को सौंपा टिमरनी पुलिस ने

mpbreaking32401241


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

टिमरनी । थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों लापता हुई एक 16 वर्षीय नाबालिक युवती को ढूंढने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों ग्राम धौलपुर कला से एक 16 वर्षीय नाबालिका घर से लापता थी नाबालिक के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट  दर्ज हुई थी तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस द्वारा अपने सूत्रों के माध्यम से ओर सघन विवेचना कर जानकारी जुटाई जा कर थाना टिमरनी के अपराध क्रमांक 683/20 की अपर्हता उम्र 16 साल निवासी ग्राम धौलपुर थाना टिमरनी दस्तयाब कर अपहर्ता के पिता जगदीश बारसकर के सुपुर्द किया गया। इस मामले में टिमरनी पुलिस थाने के निरीक्षक सुशील पटेल, उप निरीक्षक श्रद्धा उइके, सहायक उप निरीक्षक चंदन शाह की मुख्य भूमिका रही।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top