MP में 4% डीए एरियर सहित देने के आदेश जारी करने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और वित्त विभाग को ज्ञापन देगें कर्मचारी संघ

MP में 4% डीए एरियर सहित देने के आदेश जारी करने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और वित्त विभाग को ज्ञापन देगें कर्मचारी संघ 

05 11 2022 da news 23183448 8831392


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। केंद्र द्वारा घोषित किया गया 4% डीए प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों को भी स्वीकृत करने संबंधी प्रस्ताव आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। तत्सम निर्वाचन आयोग ने मतदान तिथि नजदीक होने के आधार पर सहमति नहीं दी थी।अब चूंकि आदर्श आचार संहिता का अवसान हो चुका है अतएव, मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ ने उक्त 4% डीए एरियर सहित प्रदेश के कर्मचारीयों अधिकारियों को देने संबंधी आदेश तत्काल जारी करने की मांग की है। इस संबंध में संघ द्वारा मुख्यमंत्री जी मुख्य सचिव और वित्त विभाग को मंत्रालय कर्मचारी संघ ज्ञापन सौंपा जाएगा।

IMG 20231207 WA0009

Scroll to Top