पुलिसकर्मियों का आधे दिन का वेतन कल्याण कोष में जमा होगा

भोपाल। अब प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आधे दिन का वेतन कल्याणकारी निधि में जमा होगा। यह राशि इसी माह (सितम्बर पेड इन अक्टूबर) के वेतन से काटी जायेगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा के एडीजीपी अनिल कुमार ने आदेश जारी कर दिये हैं। दरअसल पुलिसकर्मियों के वार्षिक अंशदान की राशि का लगभग 8 से 10 प्रतिशत ही इकाई के लाईन फण्ड में रखा जा रहा था और शेष राशि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हो रही थी। 

02 01 2022 police inquiry 22345067

इसके कारण, ऐसी इकाईयों में जहां लाभकारी गतिविधियां कार्यरत नहीं हैं, सामान्य कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करने हेतु राशि का अभाव रहता था। इसलिये अब इकाई स्तर पर रखे जाने वाली राशि को दोगुना से अधिक बढ़ाते हुये सभी गतिविधियों हेतु हिस्सा निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार इकाई लाईन फण्ड में 10 प्रतिशत, इकाई कल्याण निधि में 10 प्रतिशत, केंद्रीय कल्याण निधि में 10 प्रतिशत (डीआईजी एवं उनसे ऊपर के अफसरों हेतु 30 प्रतिशत) परोपकार निधि में 40 प्रतिशत, शिक्षा निधि में 25 प्रतिशत एवं संकट निधि में 5 प्रतिशत राशि रखी जायेगी। अब डीजीपी के वेतन से 3790 रुपये, स्पेशल डीजी से 3620 रुपये, एडीजीपी से 3570 रुपये, आईजी से 3080 रुपये, डीआईजी से 2860 रुपये, एसपी/सेनानी से 2375 रुपये, एएसपी स्तर के अधिकारियों से 1990 रुपये, डीएसपी से 1990 रुपये, निरीक्षक से 1520 रुपये, एसआई से 1300 रुपये, एएसआई से 990 रुपये, हवलदार से 920 रुपये, आरक्षक से 720 रुपये वार्षिक अंशदान के रुप में उनके वेतन से काटे जायेंगे।

Scroll to Top