विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम में शक्ति व्यायाम शाला के छात्रों का हुआ चयन

IMG 20231218 WA0087


विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम में शक्ति व्यायाम शाला के छात्रों का हुआ चयन

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम में शक्ति व्यायाम शाला की टिमरनी की खिलाड़ी फरहत शाह, सितारा  कूमरे, शर्मिला उईके एवं new S.v.S के रंजीत धुर्वे का चयन बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की टीम में हुआ है । छात्राओं की इस उपलब्धि पर शक्ति व्यायाम शाला अध्यक्ष रमेश तिवारी, बाबा उस्ताद, कोच मुबारक शाह, भगत राम जाट, धनलाल जाट, शैलेंद्र राजपूत, युसूफ गौरी, संतोष तांबूलकर , सतीश शुक्ला, सुरेंद्र धनगर, आदि ने हर्ष जताया वा बधाई दी।

IMG 20231214 WA0016

उल्लेखनीय है कि विगत माह भोपाल यूनिवर्सिटी की महिला कबड्डी का चयन भेरूंदा (नसरुल्लागंज) में हुआ था उसमें नर्मदापुर की टीम विजय हुई थी उसमें शक्ति व्यायाम शाला की 5 लड़कियां खेल रही थी जिनमे से चार लड़कियों का चयन भोपाल महिला कबड्डी टीम यूनिवर्सिटी टीम में हुआ। 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक छतरपुर में पूरे यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता का टूर्नामेंट छतरपुर में होगा ।

Scroll to Top