19 हजार पटवारियों को मिलेगा रुका हुआ एग्रीस्टैग भत्ता, आदेश जारी

19 हजार पटवारियों को मिलेगा रुका हुआ एग्रीस्टैग भत्ता, आदेश जारी 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। मध्य प्रदेश के 19 हजार पटवारियों का रोका गया 4000 रुपए एग्रीस्टैग भत्ता मिलता रहेगा। आगे इसमें रुकावट नहीं आएगी। राजस्व विभाग के उप सचिव दिनेश कुमार मौर्य ने आयुक्त भू-अभिलेख को कहा है कि अन्य मद से भत्ते का भुगतान जारी रहेगा। दरअसल, पटवारी चुनाव से पहले हड़ताल पर गए थे। मुख्य मांग ग्रेड पे में बढ़ोतरी और अतिरिक्त हल्के के दिए गए काम के बदले भुगतान था। तभी शासन ने एग्रीस्टैग भत्ता देने पर सहमति जताई थी। नवंबर में मिले अक्टूबर के वेतन में भत्ते का भुगतान भी किया था। उसके बाद से ज्यादातर पटवारियों का भुगतान रोक दिया गया था।

IMG 20231218 WA0075

इसलिए नहीं हुआ भुगतानः भोपाल समेत कई जिलों के पटवारियों को दिसंबर में मिले वेतन में इस भत्ते का भुगतान नहीं हुआ। जिसकी वजह अलग-अलग बताई जा रही है। पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र बघेल का कहना है कि कुछ जिलों में देरी से देयक लगाए थे जिसके कारण भुगतान अटक गया था तो कुछ जिलों में संबंधितों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि किस मद से भुगतान किया जाना है।

Scroll to Top