केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम हुआ संपन्न

केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम हुआ संपन्न 

IMG 20231223 WA0049

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

नर्मदापुरम । केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम जेल अधीक्षक श्री सोलंकी, उपजेल अधीक्षक हितेश के सहयोग से राज्य आनंद संस्थान के देवाशीष विश्वास, मास्टर ट्रेनर सतीश शुक्ला, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुमन दीदी के द्वारा तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

IMG 20231223 WA0067

कार्यक्रम में सर्वप्रथम ईश्वर प्रार्थना के साथ ही राज्यआनंद संस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी एवं अल्पविराम का परिचय देने के उपरांत अल्पविराम के टूल्स लाइव बैलेंस शीट एवं फ्रीडम गिलास के माध्यम से कैसे जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है प्रस्तुत किया गया । सभी टूल्स में शांत समय लेकर बाहर ना देखते हुए अपने अंदर आत्मा से संपर्क या बातचीत कैसे की जा सकती है बताया गया। इस अवसर पर जेल में बंद बंदियों की आंखों में आंसू आ रहे थे और कुछ बंदियों ने संकल्प लिया कि हम से जो गलतियां हुई है उसके लिए हम क्षमा मांगेंगे और बाहर जाकर अच्छा बनने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम ने सभी के मन को छुआ ।कार्यक्रम के अंतिम दिवस बंदियों के द्वारा बनाए गए गमले एवं पौधे भेंट किए गए। उप अधीक्षक हितेश जी द्वारा खुली जेल के विषय में एवं वहां संचालित होने वाली गौशाला ,खेती एवं बागवानी की जानकारी दी गई।साथ ही खुली जेल के बंदियों द्वारा संचालित दुकानों के विषय में बताया गया।

IMG 20231221 WA0036(1)

Scroll to Top