हिंदू संगठन के प्रदर्शन के बाद कोतवाली TI को हटाया

हिंदू संगठन के प्रदर्शन के बाद कोतवाली TI को हटाया

कार्यकर्ताओं के 2 घंटे धरने देने के बाद हुई कार्रवाई, गो हत्या के बढ़ते मामलों का विरोध

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

दमोह । कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत को कोतवाली टीआई पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी के विरोध प्रदर्शन के बाद की गई है। हिंदू संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।

04 03 2021 04haapolice11

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा और अन्य अधिकारी मौके पर बात करने के लिए पहुंचे तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक कोतवाली टीआई को नहीं हटाया जाता वह अपना धरना जारी रखेंगे।कार्यकर्ताओं से कहा गया कि एसपी 5 दिन बाद दमोह वापस आएंगे तब कार्रवाई संभव है, तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह 5 दिन यहीं बैठकर सुंदरकांड का पाठ करेंगे। इसके बाद एडिशनल एसपी मिश्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई और करीब 2 घंटे बाद कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत को हटा दिया गया है।हिंदू संगठनों का आरोप है की टीआई के संरक्षण में दमोह शहर के कसाई मंडी क्षेत्र में गो हत्याओं का क्रम लगातार जारी है। पुलिस की साठ-गांठ के चलते अपराधी खुलेआम शहर से गोवंश चोरी करते हैं और उनकी हत्या करते हैं।

Scroll to Top