मोटर साईकिल अनियंत्रित हो जाने से घायल हुए युवक को, डायल-100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

IMG 20241003 WA0521

हरदा । जिले के थाना सिराली क्षेत्र के कोतमी गाँव के पास एक मोटर साईकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 03-10-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिराली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक राज कुमार ठाकुर पायलेट प्रवीण गुर्जर ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से प्रवीण पिता हरी राम उम्र 26 साल निवासी कुंडीखेड़ा  गिरकर  घायल हो गया था। डायल-112/100 जवानों द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली पहुँचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल प्रवीण मकड़ई से कोतमी जा रहा था।

IMG 20241003 WA0178

Scroll to Top